Loading...
अभी-अभी:

Uttarpradesh-यूपी में 3 और 10 जून को हुई हिंसा जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अब हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जायेगा...

image

Jun 24, 2022

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि दंगा नियंत्रण, पुलिसिंग, पर्यटन, आपदा और मेडिकल सेवाओं में हेलिकॉप्टर बहुत सुविधाजनक होगा। इसका प्रजेंटेशन देखा गया है। एयरबस के प्रतिनिधियों से पर्यटन, पुलिसिंग और ट्रामा में हेलिकॉप्टर के उपयोग के संबंध में प्रस्ताव भी मांग लिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, राशन पहुंचाने का काम, आपदा प्रबंधन, मेडिकल इमरजेंसी, नक्सल एरिया की निगरानी में भी हेलिकॉप्टर के प्रयोग का प्रस्ताव मांगा गया है।
....
यूपी में पिछले दो जुमे पर कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत अन्य जगहों पर हिंसा भड़की। पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में ये हिंसा हुई। माना जा रहा कि आने वाले जुमे यानी शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार इस कदम की ओर बढ़ रही है। जहां भी हिंसा होगी, उस क्षेत्र की निगरानी हेलिकॉप्टर से की जाएगी।
...
 साथ ही इंही हेलिकॉप्टर की मदद से दूर-दराज इलाके में मेडिकल सहायता पहुंचाने और आपातकालीन दशा में मरीजों के ट्रामा सेंटर, हॉस्पिटल पहुंचाने मे भी उपयोग होगा..बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य, पीड़ितों को खाद्य सामग्री और दवाएं पहुंचाने के साथ ही फायर फाइटिंग में हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा बड़े मेलों या कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन में भी हेलिकॉप्टर का प्रयोग किया जा सकता है। हेलिकॉप्टर का प्रयोग पर्यटन और पायलट ट्रेनिंग में भी किया जा सकता है। इन सभी पहलूओं को देखते हुये योगी सरकार जल्द ही ब्रिटिश पुलिस की तरह ही उत्तर प्रदेश की पुलिस को एडवांस करने की तैयारी में है ....