Loading...
अभी-अभी:

Swaraj News - संसद भवन की सुरक्षा का जिम्मा इस IPS अफसर को

image

Mar 1, 2024

Swaraj Khass - संसद की सुरक्षा में करीब 3 महीने की चूक के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सीआरपीएफ आईजी अनुराग अग्रवाल को संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है. ओम बिरला ने आईपीएस अग्रवाल को संसद भवन में संयुक्त सचिव सुरक्षा नियुक्त किया है।

संयुक्त सुरक्षा सचिव संसद भवन सुरक्षा सेवा का प्रमुख होता है। आईपीएस अग्रवाल 3 साल तक संयुक्त सचिव सुरक्षा के पद पर रहेंगे. यह पद पिछले साल नवंबर से खाली था. उनसे पहले इस पद पर आईपीएस रघुबीर लाल थे लेकिन पिछले साल 2 नवंबर को उनका तबादला कर दिया गया था। उनके बाद निदेशक स्तर के अधिकारी ब्रजेश सिंह इस पद पर थे...

पिछले साल संसद भवन की सुरक्षा में चूक के बाद सुरक्षा पर सवाल उठे थे. शुरुआती जांच में पता चला कि संयुक्त सचिव सुरक्षा का पद एक माह से खाली था। अनुराग अग्रवाल असम-मेघालय कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पिछले साल फरवरी में उन्हें सीआरपीएफ का आईजी नियुक्त किया गया था...

पिछले साल 13 दिसंबर को संसद भवन में सुरक्षा उल्लंघन हुआ था। इस मामले में सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी, विशाल शर्मा और ललित झा आरोपी हैं. फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं...

Report By:
Author
Ankit tiwari