Loading...
अभी-अभी:

चुनाव में हारी भाजपा, कांग्रेस ने नोटबंदी को बताया जीत की वजह

image

Dec 15, 2016

बैतूल में जिला पंचायत की पांच नंबर सीट के लिए हुए पंचायत उपचुनाव में बीजेपी को एक लंबे अरसे के बाद करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश इवने ने बीजेपी प्रत्याशी सतीश धुर्वे को 2210 वोटों से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की. जीत के बाद कांग्रेस के मुकेश इवने इस जीत के पीछे नोटबंदी को वजह बता रहे हैं. बीते कुछ सालों में कांग्रेस को बैतूल जिले में लगातार लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में लगातार बड़ी शिकस्त मिलती रही हैं लेकिन इस बार कांग्रेस ने नोटबंदी को हथियार बनाकर बड़ी जीत दर्ज कर एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

कांग्रेस के लिए यह जीत इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि इस सीट पर कभी घोड़ाडोंगरी के मौजूदा बीजेपी विधायक मंगलसिंग धुर्वे काबिज थे. मई में घोड़ाडोंगरी विधायक सज्जन सिंह उइके के अचानक निधन के बाद उपचुनाव हुए थे जिसमें जिला पंचायत की इसी सीट पर काबिज बीजेपी के मंगलसिंग धुर्वे को विधानसभा का टिकट मिलने के बाद ये सीट खाली हुई थी. विधानसभा उपचुनाव में तो बीजेपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मेहनत के बूते धमाकेदार जीत दर्ज की थी लेकिन अब विधायक बने मंगलसिंह धुर्वे खुद अपनी पुरानी सीट अपनी पार्टी के लिए नहीं बचा पाए . इसी साल मई में हुए घोड़ाडोंगरी उपचुनाव के बाद लगभग कोमा में जा चुकी कांग्रेस को जीत से ऑॅक्सीजन मिल गई है. वहीं, भाजपा संगठन में चिंता की लकीरे देखी जा रही हैं. हालांकि, खुलकर कोई भी नेता इस मुद्दे पर नहीं बोल रहा है, लेकिन विधायक के क्षेत्र में पंचायत चुनाव में मिली हार पार्टी के बड़े नेताओं को हजम नहीं हो रही है।