Loading...
अभी-अभी:

बुजुर्गों का बनेगा अलग से हेल्थ कार्ड, 30 हजार रू तक का होगा मुफ्त इलाज

image

Dec 15, 2016

रायपुर। बुजुर्गों (सीनियर सिटीजन) के लिए खुशखबरी है। उन्हें अब इलाज के लिए बच्चों व अन्य परिजनों पर आश्रित नहीं रहना होगा। ऐसा संभव होगा केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) से, जिसमें प्रत्येक वृद्ध का अलग से हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है। अप्रैल 2017 से लागू होने जा रही योजना में सालाना 30 हजार रुपए तक इलाज हो सकेगा। आर्थिक, सामाजिक, जातिगत जनगणना 2011 के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 23 लाख आरएसबीवाई परिवार के वृद्धों को इसका लाभ मिलेगा। परिवार में माता-पिता दोनों हैं, तो उनके 30-30 हजार के अलग-अलग हेल्थ कार्ड बनेंगे। मुख्यमंत्री योजना का पैकेज 50 हजार होगा : स्वास्थ्य संचालक आर. प्रसन्ना ने बताया कि एमएसबीवाई में 50 हजार का सालाना, तो आरएसबीवाई का पैकेज 1लाख हो सकता है। बुजुर्गों के लिए अलग से 30 हजार के पैकेज की योजना है।

स्मार्ट कार्ड की राशि हो जाएगी 1 लाख, कवर होंगे पांच परिजन

केंद्र आरएसबीवाई स्मार्ट कार्ड के 30 हजार रुपए की राशि बढ़ाकर सालाना 1 लाख रु. करने वाला है। इसमें माता-पिता के अलावा परिवार के कुल 5 सदस्यों को लाभ मिल सकेगा। इस तरह राशि अगर जोड़ी जाए तो एक परिवार को 1.60 लाख का सालाना हेल्थ पैकेज मिलेगा। केंद्र की पहल के बाद राज्य सरकार भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना (एमएसबीवाई) में परिवर्तन कर सकती है।

एमसीआईवी से जुड़े हैं 37 लाख परिवार

इधर छत्तीसगढ़ में एमएसबीवाई के तहत स्मार्ट कार्ड की राशि 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की योजना है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने घोषणा की है कि अप्रैल 2017 से इसे लागू कर दिया जाएगा। 37 लाख एपीएल परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।

60 लाख परिवार पंजीकृत

30-30 हजार का पैकेज : आरएसबीवाई, एमएसबीवाई योजना में।

60 लाख परिवार : स्मार्ट कार्ड की दोनों योजनाओं में हैं पंजीकृत।

आर्थिक : सामाजिक जनगणना के मुताबिक प्रदेश में हैं 23 लाख आरएसबीवाई परिवार। 1 अप्रैल से लागू हो सकती हैं स्मार्ट कार्ड की नई दरें।