Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में वाहनों की खरीद पर रोड टेक्स में मिलेगी 50% की छूट

image

Jan 4, 2024

ग्वालियर। अगर आपका प्लान गाड़ी खरीदने का है, तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार देर रात ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन पर 50 फीसदी छूट का आदेश जारी किया है। बता दें कि गैर-परिवहन वाहनों पर छूट लागू रहेगी। यह छूट केवल क्षेत्रीय कार्यालय परिवहन ग्वालियर में स्थाई पंजीयन कराने पर ही मिलेगी।

व्यापारियों ने की थी छूट की मांग

इस बार भी व्यापारियों ने छूट की मांग की थी, जिसे मध्यप्रदेश के डॉ मोहन यादव सरकार ने स्वीकार कर लिया है, और 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक के लिए वाहनों पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है।

गैर परिवहन बाहन जैसे कार, मोटर साइकिल, निजी उपयोग की ओमनी बस आदि की बिक्री करने पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। छूट केवल ग्वालियर के RTO में स्थाई रजिस्ट्रेशन कराने पर ही मिलेगी।

मेले में बाहर से आने वाले डीलर्स को ग्वालियर RTO से व्यवसाय प्रमाणपत्र लेना होगा, और ग्वालियर मेले में स्टॉल लगाना होगा, तभी खरीदार को उनके द्वारा बेचे गए वाहनों पर 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।

सीएम मोहन यादव करेंगे मेले का शुभारंभ

ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत 25 दिसंबर में हो चुकी है, लेकिन अब मेले का विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जनवरी को शाम 4.30 बजे करेंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप आदि भी मौजूद रहेंगे।

लगभग 7000 वाहनों की हो चुकी है बुकिंग

व्यापार मेले के Automobile सेक्टर में वाहन खरीदी के लिए शोरूम में अब तक लगभग 7000 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। मेले में मिलने वली छूट के चलते लोगों ने शोरूम से वाहन खरीदना बंद कर दिया है। मेले में पिछले साल करीब 10 हजार 4 पहिया वाहन बेंचे गए थे, इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 12 हजार तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।