Loading...
अभी-अभी:

जुनून में बौने नजर आएं पहाड़, 8 साल की उम्र में नाप ली 76 पर्वत चोटियां

image

Aug 29, 2016

कोरबा। दूसरी कक्षा की छात्रा एडविना के जुनून के आगे हजारों फीट ऊंचे पहाड़ भी बौने नजर आते हैं। उसने महज सात साल की उम्र में पांच राज्य में 76 पर्वत चोटियां नाप ली है। उसके साहस का लोहा मान भारत सरकार ने उसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का चेहरा बनाया है। दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर अभियान पर केंद्रित 45 सेकंड के विज्ञापन में एडविना को पहाड़ की ऊंचाइयां तय करते दिखाया गया है। एडविना कटघोरा के ग्राम बिसनपुर निवासी रामकुमार कांत की बेटी है। पर्वतारोही पिता की अंगुलियां थाम सबसे पहले उसने कोसगाई पहाड़ का दुर्गम सफर तय किया।

फिर कभी पीछे नहीं देखा। कदम-दर-कदम ऊंचाइयां नापने का सफर तय कर उसने तीन साल में छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्य के सर्वोच्च पर्वत जीत लिए। पीजी कॉलेज कोरबा में इतिहास के प्राध्यापक रहे पिता रामकुमार कांत अब सक्ती में आश्रम अधीक्षक हैं और मां अनिता कांत गृहिणी। एडविना सक्ती के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ रही है। उसका अगला टारगेट पश्चिम बंगाल में 12 हजार फीट की सबसे ऊंची चोटी सन-दक-फू को फतह करना है। पीएम की मेहमान, मेनका ने सराहा एडविना को प्रधानमंत्री के खास मेहमान बनने का मौका मिला व दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रण मिला।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट कर एडविना के साहस और उपलब्धियों की प्रशंसा की। छत्तीसगढ़ का आइकॉन बनाए शासन पिता रामकुमार कांत के मुताबिक, बेटी के लिए जीवनभर एक वक्त भूखे पेट रहना पड़े तो भी पीछे नहीं हटेंगे। एडविना को छत्तीसगढ़ का आइकॉन बनाने की पहल शासन को करनी चाहिए।

छूना है विश्व की सबसे ऊंची चोटी

मेरे पिता एक जांबाज पर्वतारोही हैं। पहले पहाड़ पहुंचने पर डर लगता था, पर पिता ने हौसला बढ़ाया और कड़ी मेहनत कर ट्रेनिंग दे रहे हैं। विश्व की सबसे ऊंची चोटी जीतने का उनका सपना मैं पूरा करूंगी।

छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा व नंदी राज फतह , विभिन्न जिलों में 54 पहाड़ियों का शिखर जीता । 0 पांच राज्यों की सबसे ऊंची चोटी नापी , 76 पहाड़ों का शिखर जीता। 0 अब तक के सबसे ऊंचा सफर माउंट आबू पूरा किया, ऊंचाई 5 हजार 676 फीट ।