Aug 29, 2016
खरगोन। शहर में उस समय दहशत का महौल निर्मित हुआ। जब एक लोमड़ी जंगल से राह भटक कर भीड़भाड़ वाले इलाके श्री कृष्ण टॉकीज के पास एक चाट की दुकान में घुस गई। लोमड़ी को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर, लोमड़ी को पकड़ने के कई प्रयास किए। लेकिन, वन विभाग की टीम लोमड़ी को पकड़ने में असफल रही। जिसके बाद वन विभाग के एक प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद दुकान का शटर खोला गया। करीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद लोंमड़ी को पकड़ने में सफलता मिली। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि संभवता पानी की तलाश में लोंमड़ी शहर में आ गई होगी। लोमड़ी को जल्द ही पास के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।