Loading...
अभी-अभी:

'भाभीजी घर पर हैं' सीरीयल की अनीता भाभी ने ब्‍वॉयफ्रेंड संग कर ली शादी

image

Dec 12, 2016

टीवी सीरीयल 'भाभीजी घर पर हैं' की अनीता भाभी यानी सौम्‍या टंडन ने शादी कर ली है. खबरों के अनुसार सौम्‍या ने मुंबई में चुपके से अपने बैंकर ब्‍वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र संग शादी कर ली है. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार सौम्‍या ने हाल ही में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली है. बताया जा रहा है कि सौम्‍या और सौरभ पिछले 10 सालों से एकदूसरे को डेट रहे थे. शादी समारोह में बेहद करीबी दोस्‍त की इन्‍वाइटेड थे. वहीं जब सौम्‍या से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहती.

सौम्‍या ने आगे कहा,' मैं अपनी पर्सनल लाइफ में क्‍या कर रही हूं इस बारे में लोगों को जानने की जरुरत नहीं है. मेरी जिंदगी आपके सवाल-जवाब का हिस्‍सा नहीं है. दुनियां हर मिनट की डिटेल जानना चाहती है. मैं अपनी निजी बातों को लोगों के बीच नहीं ले जा सकती.' एक इंटरव्‍यू में सौम्‍या ने सौरभ का जिक्र किया था,' पिताजी के जानें के बाद सौरभ ने हमेशा उनका साथ दिया. एक दोस्‍त और मार्ग‍दर्शक के रूप में वो हमेशा उनके साथ रहते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि सौरभ मेरी लाइफ में हैं.' TOI के सूत्रों के मुताबिक सौम्‍या जनवरी में छुट्टियों में जा सकती हैं. इसके बारे में उन्‍होंने अपने प्रोडक्‍शन हाउस को बता दिया है.