Loading...
अभी-अभी:

भूषण कंपनी के गुण्डों ने विधायक प्रतिनिधि का किया अपहरण

image

Dec 12, 2016

रायगढ़ । सुभाष चौक में भूषण कंपनी के कुछ लोगों ने विधायक रोशनलाल अग्रवाल का अपहरण कर लिया। जानकारी के मुताबिक विधायक की गाड़ी से भूषण कंपनी की गाड़ी टक्कर हो गई थी। इस पर कंपनी ने विधायक अग्रवाल और रायगढ़ पुलिस के एएसआई के भतीजे को बंधक बना कर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही  देर रात डीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने ओडि़शा के झारसुगुड़ा पहुंच कर कंपनी में बंधक बने दोनों पीडि़तों को मुक्त करा दिया और तीन आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।

जिला पुलिस की विशेष शाखा में सहायक उपनिरीक्षक डी पी साहू का छोटा भाई और रायगढ़ विधायक रोशन लाल अग्रवाल का विधायक प्रतिनिधि  ईश्वर साहू अपने भांजे संजय साहू के साथ अपने सफारी वाहन से रायगढ़ जा रहा था। रास्ते में सुभाष चौक के पास उड़ीसा पासिंग सीआरव्ही को सफारी चालक ने पीछे से ठोकर मार दी। इस पर बोलेरो के चालक और दो अन्य सुरक्षा कर्मियोंं ने उतर कर मारपीट शुरूकर दीं। आरोपियों ने सफारी की चाबी छीन कर पीडि़तों को भूषण इण्डस्ट्रीज झारसुगुडा में बंधी बना लिया और उनसे 50 हजार रूपए की मांग की। पीडि़त के भाई रिपु साहू की रिपोर्ट पर पुलिस उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल की टीम झारसुगुड़ा भेजी गई। जहां से डीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने भूषण कंपनी के अंदर घुस कर बंधकों को छुड़ाया और मौके पर मौजूद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।