Loading...
अभी-अभी:

खाकी का रौब दिखाना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

image

Oct 31, 2016

गरियाबंद। जिले में पुलिस को खाकी का रौब दिखाना भारी पड़ गया। नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। उन्होंने पुलिस वाहनों में भी आग लगा दी। दरअसल, राजिम थाना के कौंदकेरा गांव में शनिवार रात पुलिस डयूटी पर थी। पुलिस ने कोंदकेरा में पटाखे बेच रहे कुछ युवकों को धमकाया और कार्रवाई करने के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिसकर्मी युवकों से रूपए की मांग कर रहे थे। जिसका उन्होंने विरोध किया तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया।