Oct 31, 2016
मदंसौर। शहर के पोश इलाके में स्टेशन रोड स्थित कमल पाइप लाइन गोडाउन के इलाके में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुँची 3 दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, गोडाउन स्थानीय कांग्रेस नेता कमलेश सोनी का है। कमल पाईप लाइन के नाम से इनकी फैक्ट्री है। गोडाउन में पाईप के बण्डल में पटाखों से आग लग गई थी। गोडाउन की छत नही होने के कारण इसमें भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा हो गया था। मामले में नगरपालिका की बड़ी लपरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई थी। लेकिन घटनास्थल पर सूचना के 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुँची। जिससे गोडाउन में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया।