Loading...
अभी-अभी:

लापता बच्चे का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

image

Sep 28, 2016

धार। मतलबपुरा इलाके से गायब हुए 16 वर्षीय उदय हरोड़ का शव खरमपुर पहाड़ी इलाके से मिल गया है। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को इस मामले सूचना दे दी गई है। 

दरअसल, 23 सितंबर को जिले के मतलबपुरा इलाके से बालक उदय (16) हरोड़ लापता हो गया था। जिसके गुमशुद्गी की शिकायत परिजनों ने मतलबपुरा थाने में की थी। मामला दर्ज होने के बाद से उदय की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने खरमपुर पहाड़ी क्षेत्र से शव को बरामद कर लिया। जिसके बाद शव की शिनाख्त करते हुए हत्या का मर्ग कायम कर लिया गया है। फिलहाल मौके से कोई साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।