Sep 28, 2016
उज्जैन। आय से अधिक मामले को लेकर विकास प्राधिकरण के सहायक यंत्री रंजन गर्ग के आवास पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की। छापे में 4 मकान, 1 दुकान, 3 प्लाट सहित एक लाख से अधिक केश जप्त कर लिया गया है। लोकायुक्त के मुताबिक फिलहाल कार्यवाही जारी है, शाम तक एफ़ डी, बैंक बेलेंस, सहित कई काले धन के बारे में जानकारी मिल सकती है।