Sep 28, 2016
महासमुंद। भगत देवरी इलाके में स्कूली छात्र के चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे तक नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया। जिससे वहां से गुजरने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एसडीएम के आश्वासन के बाद जाम खत्म किया गया।
दरअसल, घटना मंगलवार की है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र रोड क्रास कर घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार वैगनआर कार ने छात्र को टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने NH53 पर जाम लगाए रखा। उन्होंने ने अंडरब्रिज बनाए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुँचे एसडीएम ने ग्रामीणों को अंडर ब्रिज बनाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया व मामले की जांच कराने के निर्देश दिए।