Oct 12, 2016
दतिया। जिले में इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला आया है। गरीबी से तंग आकर एक पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को बेच दिया। वहीं बेटे को लावारिस छोड़कर चला गया। दरअसल, जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बीकर गांव निवासी रमेश अहिरवार की पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था। पत्नी के निधन के बाद 6 और 13 साल की बेटियों के अलावा 10 साल के बेटे की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी रमेश के कंधों पर आ गईं। गरीबी से जूझ रहे रमेश को बीमारी से पत्नी की मौत के बाद आर्थिक चुनौतियों ने घेर लिया। रमेश के पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं था। वह और पत्नी मेहनत-मजदूरी कर बच्चों की परवरिश कर रहे थे। गांव में मजदूरी नहीं मिलने की वजह से रमेश के लिए अपनी बेटियों और एक बेटे को पालना मुश्किल हो गया था। जिसके बाद उसने अपनी बेटियों का 10-10 हजार में सौदा कर कंजरों के अलग अलग डेरों में बेच दिया।