Nov 2, 2016
बैतूल। जिले में हुए दर्दनाक हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने अनुराग तिवारी हत्याकांड का बुधवार को खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। दरअसल, आरोपियों ने 18 अक्टूबर की रात गोली मारकर अनुराग तिवारी की हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई थी। वहीं चार आऱोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहें है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्तौल और चाक़ू बरामद किया गया है।