Oct 28, 2016
गरियाबंद। जिले के पांडुका इलाके से हीरा तस्करी के मामले में 4 अंतर्राजीय तस्करों को 25 नग हीरा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 70 हजार की नगदी, एक टवेरा कार सहित 4 मोबाइल जप्त किए गए हैं। बरामद किए गए हीरे की कीमत ढाई लाख आंकी गयी है। पकडे गये 4 आरोपियों में से दो दुर्ग के रहने वाले है और दो मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बताये जा रहे है। चारों मैनपुर से हीरा खरीदकर रायपुर की ओर जा रहे थे। क्राईम ब्रॉच ने सूचना के आधार पर पांडुका के पास वाहन रोककर चेंकिंग शुरू की, जिसमें आरोपियों को हीरा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।