Loading...
अभी-अभी:

डॉक्टर के नहीं आने पर नर्सों ने करवाई डिलेवरी

image

Oct 28, 2016

छतरपुर। जिला अस्पताल में एक महिला की डिलवेरी के बाद नवजात बच्चे की मौैत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, रवि रैकवार की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल लाया गया था। नर्सों ने इसकी सूचना महिला डॉक्टर प्रियंका चौहान को दी गई। परिजनों का आरोप है कि सूचित किए जाने के दो घंटे बाद डॉक्टर अस्पताल पहुंची। इस बीच प्रसूता का दर्द बढ़ गया। कोई रास्ता न देख नर्सों ने खुद डिलेवरी करवा दी, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया। पीड़ित परिवार ने लापरवाह डॉक्टर प्रियंका चौहान पर कार्रवाई की मांग करते हुए सिविल सर्जन से शिकायत की है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ ने जांच के निर्देश दिए हैं।