Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुर: आईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल

image

Oct 28, 2016

जगदलपुर। नक्सलियों के बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर शुक्रवार को बीजापुर में सीआरपीए 204 बटालियन के  दो जवान घायल हो गए। जवानों का एक दल गश्त पर निकला हुआ था। घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के हिमरागुण्डा के जंगल की है। घायल जवानों के बेहतर उपचार के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है। जवानों ने बताया, नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगल में कई जगह आईईडी बिछा रखे हैं। इस वजह से काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। जरा से चूक से भी जान जाने का खतरा बना रहता है। ऐसे ही एक विस्फोट में गत वर्ष एक मासूम बच्ची की मौत हो गई थी।