Loading...
अभी-अभी:

रोमांचक मैच में भारत एक रन से हारा, मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के

image

Aug 28, 2016

अमेरिका में खेले गए भारत – वेस्टइंडीज पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में भारत को 1 रन से हार गया। ड्‍वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाते हुड सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। 

वेस्टइंडीज ने इविन लुईस (100) और जॉनसन चार्ल्स (79) की उम्दा बल्लेबाजी से 6 विकेट पर 245 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट पर 238 रन बना चुका था और उसे जीत के लिए आखिर छ गेंदो में 8 रन चाहिए थे। राहुल 108 और धोनी 40 रन बनाकर क्रीज पर थे। कैरेबियाई कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने अंतिम ओवर की जिम्मेदारी ड्‍वेन ब्रावो को सौंपी। ब्रावो की चतुराईपूर्ण गेंदबाजी के सामने भारत 6 रन ही बना पाया और भारत यह मैच 1 रन से हार गया

मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के,बना विश्व कीर्तिमान

अमेरिका में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच लॉडेरहिल स्टेडियम में खेले गए पहले ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट मैच में एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व कीर्तिमान बन गया। इस मैच में कुल 32 छक्के लगाए गए और इस मैच ने 2014 टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड्‍स और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच का कीर्तिमान 30 छक्के ध्वस्त किया। 

 

इविन लुईस के तूफानी शतक 100 की मदद से वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए। वेस्टइंडीज की पारी में कुल 21 छक्के लगाए गए। कैरेबियाई टीम ने किसी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड्‍स का 19 छक्कों का कीर्तिमान तोड़ा, जो उसने 21 मार्च 2014 को सियालेट में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। 

 

लॉडेरहिल में भारत ने 4 विकेट पर 244 रन बनाए। भारत की तरफ से 11 छक्के लगाए गए। इस तरह अमेरिका में खेले गए इस मैच में कुल 32 छक्के लगे। इसी के साथ भारत-वेस्टइंडीज मैच ने नीदरलैंड्‍स-आयरलैंड मैच के 30 छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।