Aug 28, 2016
जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट उस समय अफरा तफरी मच गई जब मे शनिवार दोपहर 12 बजे एक विमान करीब आते ही दूसरे विमान में सवार यात्री दुर्घटना की आशंका से डर गए, जान बचाकर भागे। मामला डुमना एयरपोर्ट का है, Spice Jet AirLines के विमान में सवार यात्री इतने डर गए थे कि वह चीखते-चिल्लाते झाड़ियों की आड़ में छुप गए। जबकि विमान डुमना एयरपोर्ट रनवे में पार्क हो रहे थे। एयर इंडिया एयरलाइंस के विमान और दूसरे विमान के बीच 10 से 15 फीट का फासला रहा।
जानकारी के अनुसार डुमना में सुबह 11.45 बजे स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान उतरा। निजी कंपनी के पायलट ने यह विमान डुमना की पार्किंग नं.1 में खड़ा कर दिया। इस विमान से दिल्ली से आए यात्री उतर गए और मुंबई जाने वाले सवार हो गए। यह विमान 60-62 यात्रियों को लेकर मुंबई की उड़ान भरने को लगभग तैयार था।
इसके बाद यात्रियों में भगदड़ मचते ही स्पाइस जेट का पायलट विमान से नीचे उतरा। उसने एप्रॉन में खड़े एयर इंडिया के टेक्नीशियन से अभद्रता की और उसका पास छीन लिया।
यहां कुछ देर पायलट और टेक्नीशियन के बीच बहस भी हुई। हालांकि दोनों विमानन कंपनियों के कर्मचारियों ने हस्तक्षेप करके इस मामले को शांत करा दिया।
भोपाल से 55 यात्रियों को लेकर यहां आया विमान रनवे पर रोल होकर पार्किंग नं.2 के लिए मुड़ गया। यह विमान 'यू' टर्न लेकर खड़ा हो रहा था, तभी दूसरे विमान में बैठे यात्रियों को लगा कि यह विमान टकरा जाएगा। इससे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद स्पाइस जेट के कर्मचारियों ने यात्रियों को समझा-बुझाकर दोबारा विमान में बैठाया और चंद मिनटों बाद जबलपुर-मुंबई उड़ान को रवाना कर दिया।