Oct 28, 2016
बलौदाबाजार। जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई वहीं 18 लोग घायल हो गए। पहला हादसा गुरूवार शाम 6 बजे कसडोल के हडहा मोड़ पर हुआ। जिसमें एक बस की ट्रक से भिड़त हो गई। बस में सवार में 8 यात्री घायल हो गए। वहीं दूसरा हादसा इतना भयानक था कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां एक मासूम की मौत सहित 8 यात्री घायल हो गए। तीसरी घटना, एक अज्ञात कार चालक ने मोटरसाइकल पर सवार दो लोगों टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ पीड़ितों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।