Oct 28, 2016
इंदौर। शहर के व्यवस्थित इलाके मूसाखेड़ चौराहे पर गलत साइड्स से आ रही क्रेन की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। वहीं हादसे में बालक की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हे पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह का है। मां और बेटे सुबह की सैर पर निकले थे। तभी गलत तरफ से आ रही क्रेन ने बालक और महिला को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय रहवासियों ने क्रेन में तोड़फोड़ कर दी। स्थानीय रहवासी सर्विस लेन बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। मौके पर थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल तैनात है।