Loading...
अभी-अभी:

"आरक्षण के सवाल पर मशिमं के निर्देशों का नहीं किया गया पालन"

image

Oct 23, 2016

भोपाल। मशिमं आयोजित 12वीं के हिंदी के प्रश्नपत्र में पूछ गए सवाल 'आरक्षण समाज के लिए घातक" के मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच रिपोर्ट में प्रश्नपत्र सेट करने वाली शिक्षिका और गवर्नमेंट स्कूल के मॉडरेटर ने माशिमं को दिए निर्देशों का पालन नहीं करना स्वीकार हुआ है। 

दरअसल, शैक्षिणक सत्र 2015-16 के माशिमं की 12वीं की परीक्षा में आरक्षण पर पूछे गए सवाल पर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद अपर मुख्य सचिव दीपक खांडेकर को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह का प्रश्न जान-बूझकर नहीं पूछा गया लेकिन प्रश्न पूछने वालों को विभाग के निर्देशों का पालन करना चाहिए था। इस मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रश्न पूछने वाली शिक्षिका वंदना व्यास को ब्लेक लिस्टेड कर दिया था। वहीं सरकारी टीचर संतोष स्वर्णकार को निलंबित कर दिया गया था।