Loading...
अभी-अभी:

डायरिया से तीन लोगों की मौत

image

Oct 23, 2016

जांजगीर-चाम्पा। जिले के पामगढ़ इलाके के धरदेई गांव में डायरिया के प्रकोप से 3 लोगों की मौत हो गई। पिछले दस दिनों से गांव के लोग डायरिया से प्रभावित हैं लेकिन प्रशासन अभी भी गहरी नींद में सोय़ा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में न कोई जांच दल भेजा और न ही कोई शिविर लगाया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है । दूषित पानी पीने से डायरिया फैलने का अंदेशा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ, पीएचई विभाग की तरफ से भी लापरवाही बरती जा रही है।  जानकारी के अनुसार जिले में अब तक डायरिया से 15 लोगों की मौत हो चुकी है।