Oct 28, 2016
मुंगेली। छत्तीसगढ़ का शौच मुक्त जिला बन गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक को शुक्रवार को खुले में शौच मुक्त ब्लॉक घोषित किया है। इसके लिए पूरा जिला ओडीएफ बन गया है। जिले के घमेरी गांव में ओडीएफ गौरव उत्सव मनाया गया। इसमें पंचायतमंत्री अजय चंद्राकर और खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले शामिल हुए। अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल्य मुंगेली प्रदेश में पिछडा जिला माना जाता है और सरकार मुंगेली जिले को ओडीएफ जिला बनाने के प्रयास को चुनौती मानी जा रही थी। जिले के पथरिया, मुंगेली और अब लोरमी में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण के साथ ही जिले को यह उपलब्धि मिल गई है।