Oct 6, 2023
RBI गवर्नर ने कहा है कि, महंगाई में कमी आने की उम्मीद है, RBI गवर्नर ने कहा है कि, रेपो रेट में बड़ोतरी का असर अर्थव्यवस्था पर रिहाई की मौद्रिक सीमित ने त्यौहारों के पहले एक बार फिर लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. लगातार चौथी बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है.
RBI के गवर्नर सतां दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद सभी विचार-विमर्श के बाद मौदिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 रखने का फैसला किया है." इस दौरान RBI गवर्नर ने जीडीपी GDP के अनुमानों में भी कोई बदलाव नहीं किया है.
आरबीआई गवर्नर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी आई है, FY24 की दूसरी तिमाही में वृद्धि दर का अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा गया है. तीसरी तिमाही के लिए भी विकास दर का अनुमान 60% पर ही राखा गया है. इस दौरान आपसी दरों के समय तक ऊंची दरों पर बने रहने का अनुमान है.
अपने संबोधन में RBI गवर्नर ने कहा कि, टमाटर की कीमतों में कमी आने से महगाई के कम होने की संभावना भी हैदूसरी तिमाही के लिए महंगाई के अनुमान को 6.2% से 6.4% कर दिया गया है.
अपने संशोधन के दौरान RBI गवर्नर ने सभी बैंक और एमवीएपी को अपना surveillance मजबूत करने की सलह दी है. उन्होंने सभी बैंक से कहा है कि, वे अपने अतिरिक्त फंड का इस्तेमाल कर्ज देने में करें. RBI गवर्नर ने गोल्ड लोन की सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 लाख रुपए कर दिए है.








