Jul 17, 2023
पकिस्तान से आई सीमा हैदर की हो सकती है गिरफ्तारी, यूपी एटीएस ने शुरू की जांच
पाकिस्तानी सीमा हैदर एक बार फिर गिरफ्तार हो सकती हैं. यूपी एटीएस ने पाकिस्तान सिविल बॉर्डर को लेकर जांच शुरू कर दी है. यूपी एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर सीमा के पाकिस्तान से यूपी आने और उसके संपर्कों की जांच कर रही है। मामले की जांच कर रहे नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए यूपी एटीएस से तकनीकी सहायता मांगी है।
सूत्रों की मानें तो एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर सीमावर्ती पाकिस्तान से लेकर दुबई और फ्री नेपाल तक भारत में प्रवेश के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। सीमा द्वारा भारत आने पर इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही सीमा कब से सचिन के संपर्क में थी और दोनों के बीच बातचीत के लिए कौन सा मोबाइल नंबर इस्तेमाल होता था, इसकी भी जांच की जा रही है।
इस मामले में सीमा हैदर द्वारा दुबई के रास्ते नेपाल आने पर बिना किसी की मदद के बाहर से आसानी से प्रवेश की थ्योरी गले नहीं उतर रही है. जांच एजेंसी ने करीब दस पुराने मोबाइल नंबरों का पता लगाने के लिए भी जांच की है.
सूत्रों का दावा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान में अपने संपर्कों के माध्यम से सीमा हैदर की पूरी प्रोफ़ाइल की जांच की है। उसके घर और परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों की जांच शुरू होने के बाद नोएडा पुलिस ने सीमा यादव की जमानत रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि सीमा ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की होगी या फरार हो गयी होगी. कानूनी सलाह लेने के बाद, पुलिस जमानत से इनकार करने के लिए अदालत में आवेदन करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में सीमा पर कानूनी प्रतिबंध लगने से सचिन की परेशानी बढ़ सकती है.