Loading...
अभी-अभी:

घर में महसूस हुआ अकेलापन तो पी लिया कीटनाशक

image

Oct 10, 2016

जांजगीर-चांपा। जिले के नैला क्षेत्र के अवराईकला गांव में छटवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है।  छात्र ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश की। पीड़ित छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल, शनिवार को धाराशिव गांव में रहने वाले छात्र का नाना, उसकी मां को लेने आया था। इस दौरान छात्र से भी पूछा गया तो उसने मना कर दिया। छात्र की मां अपने मायके धाराशिव गांव चली गई। रविवार को छात्र का पिता भी काम पर चला गया। जिसके बाद छात्र को अकेलापन महूसस हुआ। उसने नाराज होकर घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पीड़ित छात्र का उपचार चल रहा है।