Oct 10, 2016
भोपाल। राजधानी में दशहरा उत्सव की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। भोपाल में करीब 25 से अधिक स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। शहर के भेल दशहरा मैदान में 55 फ़ीट का रावण दहन किया जाएगा। भेल मैदान में कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी खड़े किए गए हैं। इस बार मैदान की सजावट में आकर्षक और स्वदेशी लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। वही पुतलों में आधुनिक आतिशबाजी का उपयोग किया जाएगा। पुतलों का निर्माण करने वाले कारीगरों का कहना है कि वह पैतृक रुप से यही काम करते हैं । पिछले चालीस सालों से उनके परिवार वाले यही काम कर रहे हैं।








