Loading...
अभी-अभी:

मनपसंद शिक्षक की मांग कर रहे ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

image

Sep 28, 2016

गरियाबंद। जिले के कोपेकसा प्राथमिक विद्यालय में मनपसंद शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला लगा दिया। ताला लगाने के बाद से बच्चे स्कूल भवन के बाहर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। दरअसल, गरियाबंद के कोपेकसा प्राथमिक विद्यालय में करीब 45 बच्चे पढाई कर रहे है। बच्चों को पढाने के लिए स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ हैं और एक महिला शिक्षका की पदस्थापना हुई है। लेकिन, ग्रामीणों के विरोध के चलते अभी तक शिक्षका की नियुक्ति नहीं हो पायी है। ग्रामीण कई दिनों से अच्छे शिक्षक की मांग कर रहे है। मनपसंद शिक्षक न मिलने के कारण ग्रामीणों ने 6 दिनों से स्कूल में ताला लगा रखा है। इस मामले में जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।