Aug 28, 2016
शिक्षा दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश से मन की बात के जरिए ओलंपिक एथेलीट को बधाई संदेश देते हुए साथ अपने मन की बात में कबीरधाम जिले की भी तारीफ़ की है। मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए की गई बच्चों की पहल का जिक्र किया । इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कबीरधाम के बच्चों की पहल अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बड़ी बारिकी से दूर की घटनाओं को लेकर भी सजग रहते हैं। उन्होंने कबीरधाम के बच्चों के सराहनीय पहल का जिक्र किया । इसके लिए पीएम को धन्यवाद भी दिया है ।
पीएम ने अपने संवाद में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की स्वच्छता जागरुकता के लिए तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर के बारे में कहा कि कश्मीर में अगर नौजवान या सुरक्षाकर्मी की जान जाती है, तो नुकसान देश का ही है। उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया, और कहा कि कल हॉकी के जादूगर ध्यानचंद जी की जन्मतिथि है। जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। "मैं ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि देता हूं। वो स्पोर्ट्समैन और देशभक्ति की एक जीती-जागती मिसाल थे।