Loading...
अभी-अभी:

मिड डे मील भोजन चखने से प्रिंसिपल सहित 14 बच्चे बीमार

image

Sep 3, 2016

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ अंबिकापुर जिले के सिलसिला गांव के प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल की सूझबूझ से कई छात्र-छात्राएं मिड डे मील खाकर बीमार होने से बच गए। गुरुवार दोपहर जब स्कूल में मिड डे मील परोसा जा रहा था। इस दौरान प्रिंसिपल ने भोजन को चखा देखा तो सब्जी कुछ अजीब लगी और उसमें से बदबू भी आ रही थी। यह देख उन्होंने तुरंत मिड डे मील का वितरण बंद करा दिया, लेकिन तब तक करीब 25 बच्चे खाना शुरू कर चुके थे। प्रिंसिपल सहित चौदह बच्चों को पेट में तेज दर्द की शिकायत होने पर आनन-फानन एम्बुलेंस से निकट अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब सभी की हालत खतरे से बाहर है।