Loading...
अभी-अभी:

महानगरी ट्रेन के एसएलआर कोच से 80 लाख का सामान गायब

image

Sep 3, 2016

जबलपुर। मप्र के जबलपुल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार-शुक्रवार के दरमियानी रात को हड़कंप मच गया। जब महानगरी ट्रेन के एसएलआर कोच में मुंबई से जबलपुर आ रहे व्यापारियों का लाखों का सामान चोरी हो गया। ट्रेन से माल उतारने पहुंचे हम्मालों ने जैसे ही एसएलआर कोच में ख़ाली कार्टून देखे तो तत्काल रेल अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 20 से 25 कार्टूनों मे रखा करीब 80 लाख रुपए का माल गायब बताया जा रहा है। 

माल चोरी होने की ख़बर लगते ही शहर के व्यापरी भी स्टेशन पहुँच गए। व्यापारियों ने सामान देखा तो सिर्फ खाली कार्टून और पन्नियां थी। मौके पर मौजूद आरपीएफ पुलिस के जवानों के अनुसार बनारस के व्यापारियों का माल होना बताया जा रहा है। व्यापारियों की माने तो ऐसा पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार है जब ट्रेन से आ रहे पार्सल चोरी हुआ है।बहरहाल, चोरी की इस घटना से जंहा आरपीएफ स्खते में आ गई है वहीं रेल अधिकारी भी माल के चोरी होने की घटना पर कुछ बोल नहीं रहे है। हालांकि रेलआधिकारियों ने सामान चोरी का मामला दर्ज कर, जांच करने का अश्वासन दिया है।