Mar 14, 2023
नई दिल्ली। फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे और कंपनी के पूर्व सीईओ अशनीर ग्रोवर के बीच का विवाद कोर्ट में चल रहा है। 88.6 करोड़ के विवाद मामले में खबर आई कि दोनों के बीत कोर्ट के बाग समझौता हो सकता है, लेकिन भारत की ओर से अब इसपर सफाई आ गई है। भारत ने साफ किया है। कि कंपनी और अशनीर ग्रोवर के बीच कोई समझौता वार्ता नहीं चल रही है।
आपको बता दें कि भारत ने अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी और उनके परिवार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में 88.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामले में याचिका दायर की थी। ये मामला अब भी तल रहा है। कंपनी ने कहा कि भारत और ग्रोवर या उनके परिवार के बीच किसी तरह के समझौते का सुझाव देने वाली रिपोर्ट निराधार और असत्य है।
अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी और परिवार पर दिसंबर 2022 में धोखाधड़ी, धन की हेराफेरी, जालसाजी, दस्तावेज निर्माण और गबन जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए भारतपे ने मामला दर्ज करवाया था। अब इस मामले में कंपनी ने अपना जवाब दे दिया है।
फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे ने सोमवार को कहा कि कंपनी और उसके पूर्व संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर के बीच कोई समझौता वार्ता नहीं चल रही है। कंपनी ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा कि भारतपे और मिस्टर ग्रोवर या उनके परिवार के बीच किसी तरह के समझौते का सुझाव देने वाली रिपोर्ट पूरी तरह निराधार और असत्य है।








