Loading...
अभी-अभी:

सीहोर के पावर हाउस चौराहे पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी

image

Oct 10, 2016

सीहोर। जिला मुख्यालय के पावर हाउस चौराहे पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। शहर के कोतवाली थाना पुलिस का मामला। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। थाना प्रभारी के मुताबिक सोमवार सुबह निवासियों ने इलाके में अज्ञात शव होने की सूचना दी। जिसके बाद टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को बरामद कर लिया। प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला लग रहा है। शव पर चोट के गहरे निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।