Loading...
अभी-अभी:

माओवादियों ने किए पोस्टर चस्पा, पखांजूर इलाके में दहशत का महौल

image

Oct 10, 2016

पखांजूर। नकस्ली इलाके में माओवादियो के भारी मात्रा में बैनर लगाने से दहशत का माहौल है। जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सहस्त्र बल की तैनाती कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बड़गांव थाने के पीपली गांव में माओवादियों ने भारी मात्रा में पोस्टर चस्पा किए हैं। जिसमें 10 अक्टूूबर औऱ 11 अक्टूबर को विश्व व्यापी बंद का ऐलान किया गया हैं।  मओवादियों ने इलाके के प्रतापपुर मार्ग पर भी बैनर लगाए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से विश्व व्यापी बंद करने का अहवान किया है। माओंवादियों ने चेतावनी दी है कि अगर बंद नहीं किया गया तो इलाके के लोग अंजाम  भुगतने को तैयार रहें। जिसके बाद दहशत में आए ग्रामीणों ने बड़गांंव पुलिस को मामले की सूचना दी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में सहस्त्र सेना बल की तैनाती कर दी गई है।