Loading...
अभी-अभी:

कांकेर पुलिस ने विजयदशमी पर की शस्त्र पूजा

image

Oct 11, 2016

कांकेर। विजयदशमी के मौके पर आज शहर के पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा की गई। इस दौरान एएसपी जयप्रकाश बढ़ई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दशहरा पर्व को देश भर में सत्य की असत्य पर जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। इस उत्सव के दिन पुलिस विभाग में शस्त्रों के पूजा पाठ करने की पुरानी परंपरा है । सत्य की रक्षा के लिए उपयोग में लाए जाने वाले शस्त्र बंदूक, रिवाल्वर सहित दूसरे औजारों की पुलिस विभाग में विधिवत तरिके से पूजा की जाती है ।