Feb 10, 2017
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में शिक्षा विभाग ने अनोखी पहल शुरू करते हुए जिले के सभी 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परामर्श केन्द्र खोला है। इसके लिए सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक विषय विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है। जो विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों के लिए घर बैठे मार्गदर्शन दे रहे हैं। इन विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने से लेकर कई अहम जानकारी दी जा रही है। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग द्वारा एक टोल फ्री नंबर 18002331249 नंबर भी सभी स्कूलों में दिया गया है। जिसे डायल करके विद्यार्थी किसी भी विषय से संबंधित जानकारी पूछ सकते हैं। अब तक कवर्धा और दूसरे जिलों के कुल 400 से अधिक छात्रों ने इसका लाभ लिया है।