Feb 10, 2017
शहडोल। संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहडोल और बुढ़ार पुलिस ने आज एक बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। ये कर्मचारी खुद को बैंक का कर्मचारी बता कर लोगों से ठगी करते थे। मामला उस समय सामने आया जब कई लोगों ने खाते से पैसे गायब होने की शिकायत बैंक अधिकारियों से की थी। पैसा गायब होने की ख़बर के बाद आज शहडोल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। दरअसल, कुछ दिन पहले लोगों ने शहडोल और बुढ़ार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, कि फोन पर किसी शख्स ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर उनसे एटीएम और खाते की जानकारी मांगी, और फिर उनके खातों से लाखों रुपए निकाल लिए गए। एएसपी शिवकुमार, शहडोल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झारखंड के नारायणपुर से अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।