Loading...
अभी-अभी:

AyushmanYojana:70+वाले बुजुर्गों के आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू जानिए कौन से लाभ मिलेंगे

image

Oct 2, 2024

मोदी सरकार दवारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी. जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को विशेष लाभ देने की घोषणा की गई थी. जिसके लिए मध्य प्रदेश में रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिये गया है। आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश के पोर्टल के अतिरिक्त अस्पतालों के आयुष्मान केंद्रो में अपना पंजीयन करा सकते हैं।
आयुष्मान भारत Madhya Pradesh Portal के अलावा अस्पतालों के आयुष्मान केंद्रो में भी आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसमें उन बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है. जिनका पहले से कार्ड बन चुका है। उनका भी अलग से पंजीयन कराया जाना जरूरी है, ताकि साल में इलाज के लिए 5 लाख रुपये की सुविधा (Ayushman Bharat Yojana) का उन्हें लाभ मिल सके।
योजना से जुड़ी जानकारी पाए
आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों की जानकारी पाने के लिए, आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जा कर जानकारी ले सकते है. या फिर ऑफलाइन आवेदन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर भी आवेदन किया जा सकता है.
इन्हें भी मिलेगा लाभ
इस सुविधा के अंतर्गत वे 70 साल से ज्यादा उम्र वाले भी बुजुर्ग शामिल रहेंगे, जो कि आयकर की परिधि में आते हैं। इसके साथ ही जिन बुजुर्गों ने पहले से ही कार्ड बनवा रखे हैं, उन्हें भी साल में 5 लाख रुपए तक की इलाज के लिए सुविधा राशि मिलेगी। इसके अलावा वृद्धावस्था के हिसाब से बीमारियों के लिए नए पैकेज जोड़े जाएंगे।
 ऐसे होगा योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1. योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा.
2. यहां आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन किया जा सकेगा.
3. आधार VERIFICATION करने के लिए मोबाइल नंबर पर OTP दर्ज करना होगा.
4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन स्वीकार होने तक का इंतजार करना होगा.
5. एप्लीकेशन स्वीकार होने के बाद आप Ayushman Card को डाउनलोड कर सकते हैं.
6. इसका प्रिंट आउट निकलवा कर किसी भी अस्पताल में आप इलाज की सुविधा ले सकते हैं.
मोबाइल से भी कर सकते हैं आवेदन
गूगल प्ले स्टोर से भी Ayushman App डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं.
एप में अलग से फीचर होगा जिससे  E-KYC विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो सकेगा.
 
Report By:
Author
Swaraj