Loading...
अभी-अभी:

CHOLERA : WHO ने बताए बढ़ते हैजा(कॉलरा)के आकड़े, जानिए क्या है इसके लक्षण

image

Sep 25, 2024

World Health Organisation(WHO) के अनुसार हैजा (कॉलरा) बीमारी के मामले एक चिंता का विषय बन गए हैं। इससे संक्रमित होने वाले लोगों और मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती  जा रही है । कॉलरा  Vibrio Cholerae नाम के बैक्टीरिया के पैदा होने से होती है यह एक संक्रामक बीमारी है, जो गंदे पानी, भोजन या किसी अन्य माध्यम से फैलता है। अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो हैजा कुछ ही घंटों में जानलेवा हो सकता है, यहाँ तक कि पहले से स्वस्थ लोगों के लिए भी।

 क्या है हैजा के लक्षण

हैजा होने पर लोगों में या तो बहुत कम लक्षण दिखाई देते हैं या फिर कोई लक्षण नहीं दिखाई देते। आमतौर पर संक्रमण होने के कुछ दिनों के अंदर ही लोगों में डिहाइड्रेशन,उल्टी,पेट दर्द,हार्ट बीट बढ़ना, लो ब्लड प्रेशर होना,लो शुगर होना, मुंह सूखना जैसे थोड़े बहुत लक्षण दिखाई देते हैं।  ऐसे में तत्काल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। अगर सही समय पर इलाज न लिया जाए या इलाज में देरी होती है तो इससे मरीज की जान भी जा सकती है। संक्रमण होने के बाद शरीर में Vibrio Cholerae नाम के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, इस दौरान इन लोगों के संपर्क में आने से अन्य लोगो में भी संक्रमण फैल सकता है।

 क्या है इलाज और कैसे बचा जाए

इस बीमारी में लक्षण दिखने पर तुरंत ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। इस दौरान होने वाली डिहाइड्रेशन को रोकना और पानी की कमी पूरा करना सबसे महत्वपूर्ण काम है । इसके लिए सबसे पहले ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट पानी में मिलाकर दिया जाता है। आमतौर पर डॉक्टर ORS का घोल लेने की सलाह देते हैं। साथ ही बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट लेने को कहते हैं।

हमेशा से ही सुना है Prevantion is Better than cure इसका मतलब इलाज से बेहतर बचाव करना है । हैजा जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है,जिसके लिए अपने हाथों को बार-बार धोते रहें , सैनिटाइजर का उपयोग करें,खाना बनाने के लिए उबला या फिर फिल्टर्ड पानी का इस्तमाल करें, फल सब्जियों को अच्छे से धोकर खाने जैसे कई बचाव किए जा सकते हैं।

 क्या कहते है WHO के आंकड़े

WHO के अनुसारवर्ष 2022 में लगभग 5 लाख से अधिक लोग हैजा से संक्रमित हुए, उसमें से लगभग तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े वर्ष 2021 की तुलना में दोगुने हैं।

इसके बाद वर्ष 2023 में संक्रमण के मामले बढ़कर 6 लाख 30 हजार से अधिक हो गए, उसमें से  4 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हुई। WHO की माने तो असल आंकड़े दर्ज आंकड़ों से कहीं अधिक हो सकते हैं। उनका अनुमान है कि हैजा के कारण एक साल में लगभग 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो रही है। इसमें चिंता का विषय हर साल ऊपर बढ़ रहा ग्राफ है।

 

 

 

 

Report By:
Author
Swaraj