Loading...
अभी-अभी:

चिकित्सा व्यवस्था बेहाल, मौत का सिलसिला जारी

image

Oct 6, 2017

सूरजपुर : जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में मलेरिया बुखार से मौत होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। सूरजपुर से 3 एमबीबीएस डॉक्टरों को अम्बिकापुर मेडिकल भेजने से जिले की चिकित्सा व्यवस्था बेहाल हो गई हैं।

दरअसल सूरजपुर जिले के ब्लॉक ओडगी भैयाथान सहित 3 डॉक्टरों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया हैं। जिससे दो ब्लॉक मुख्यालय का अस्पताल चिकित्सा विहिन हो गया हैं, तो वहीं ओडगी ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में मलेरिया बुखार का कहर अभी भी जारी हैं। अब तक बुखार से 30 ग्रामीण मौत के गाल में समा चुके हैं।

ऐसे हाल में जिले के 3 डॉक्टरों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भेजने से एक बार फिर दूरस्थ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई हैं। तो वहीं जिले के कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भेजकर सहयोग करने की बात कह रहे हैं। डीएम मद से नये डॉक्टरों की भर्ती करने की बात कह रही हैं। बिहारपुर क्षेत्र को स्वास्थ्य कुपोषण को लेकर 38 लाख रुपए का पैकेज बनाकर वहां की व्यवस्था बनाने की बात कह रहे हैं।