Loading...
अभी-अभी:

भारी वाहनों के प्रवेश से स्थानीय लोगों के लिए उत्पन्न हुई समस्या

image

Jan 18, 2018

जांजगीर — चंपा। जिले के अकलतरा में रिहायशी इलाके में हो रहे भारी वाहनों के प्रवेश ने स्थानीय लोगों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। पहले से ही अकलतरा क्षेत्र में लगे दर्जनों क्रेशर के प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद अब यातायात नियम की धज्जियां उड़ाते हुए नो एंट्री टाइम में भी भारी वाहन धड़ल्ले से रिहायशी इलाके में प्रवेश कर रहे हैं। और उन वाहनों में लदे डस्ट के उड़ने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक को कर दी गई है। जिसके बाद आज भी भारी वाहन धड़ल्ले से रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं। एक ओर वाहन में लदे डस्ट से रिहायशी इलाकों का वातावरण खराब हो रहा है। वहीं दूसरी ओर लोगों को किसी बड़ी दुर्घटना के होने का भी डर सता रहा है। वहीं अगर देखा जाए तो यातायात विभाग के अधिकारी नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने की बड़ी-बड़ी बातें कहते हैं वहीं दूसरी ओर नियम की धज्जियां उड़ा रहे इन वाहनों पर अब तक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। इतनी शिकायतों के बाद भी प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है। तो आखिर स्थानीय लोग अपनी समस्या को लेकर जाए तो कहां जाए।