Loading...
अभी-अभी:

इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने की नशा खोरी रोकने की कवायद

image

Jan 18, 2018

इंदौर। इंदौर में डी आई जी हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा पूरे जिले में नशा खोरी रोकने की कवायद देखने को लेकर बुधवार देर रात कई थाना क्षेत्रों में भ्रमण पर निकले। वहीं चौराहो की चैकिंग पॉइंट भी चेक की गई। इंदौर शहर में नशाखोरी के चलते कई बड़े अपराध सामने आते हैं वही देर रात नशेड़ियों द्वारा पिछले दिनों कई बड़ी लूट और चाकूबाजी की घटनाएं सामने आने के बाद इंदौर जिले के डी आई जी हरिनारायणचारी मिश्रा बुधवार रात पुलिसिंग की कार्यप्रणाली देखने के लिए सड़क पर वहीं कई थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया और क्षेत्र में आपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए। डीआईजी द्वारा साफ तौर पर कहा गया है कि ना तो नशाखोरी करने वाला ना ही नशा बेचने वालों पर किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं बढ़ती जाएगी। क्योंकि नशे से ही कई बड़े अपराध जन्म लेते हैं इंदौर जिले को पूर्ण रुप से नशा मुक्त बनाने के लिए एक बड़ी मुहिम जिले में चलाई जा रही है। इंदौर डीआईजी द्वारा मीडिया से बात करते हुए बताया अभी तक इंदौर जिले में कई थानों में नशा बेचने वाले और नशा करने वालों पर कई बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसका व्यापक असर शहर के अपराधों में आई कमी में देखा जा सकता है। वहीं बीते दिनों में हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल सड़क हादसे में जांच को लेकर कहा गया कि सड़क हादसे में इंदौर के ही एक बड़े उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा जांच जारी है जल्द ही इस के नतीजे सामने आएंगे जो भी इसमें गलत पाया गया उस पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।