Loading...
अभी-अभी:

स्कूल में स्थित ट्रांसफार्मर से बच्चों को खतरा

image

Jan 18, 2018

रायगढ। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही की सारी हदे पार हो गई मासूम छात्रों की ओर सुरक्षा के मद्देनज़र मौजूदा प्रशासन की नज़र बिलकुल भी नहीं है। धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत गाँव भंडारीमुड़ा के शासकीय प्राथमिक स्कूल में अति संवेदनशील मामला सामने आया है स्कूल से बिलकुल सटे हुए 11 के बी का विदधुत ट्रांसफार्मर स्थित है, जो बच्चों के लिए किसी भयंकर खतरे से कम नहीं है, ट्रांसफार्मर बहुत नीचे लगा हुआ है जो बच्चों की जद में है। आए दिन ट्रांसफार्मर में करंट स्पार्किंग होता रहता है और स्कूली बच्चे उसी के नीचे बैठ पढ़ाई एवं खेलकूद करते है। स्कूल के हेडमास्टर खतरे को दर किनार कर ठंडी का मौसम होने से बच्चों को उसी ट्रांसफार्मर के नीचे बैठाकर पढ़ाई करा रहे हैं। जो साफतौर पे स्कूली शिक्षकों की घोर लापरवाही को बयाँ करता हैं जबकि स्कूल परिसर में बच्चों को अन्य दूसरी जगह बैठाकर अध्ययन कराया जा सकता है। हालांकि इस बात की जानकारी सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारी एवं विदधुत विभाग के आला अधिकारी तक को है उन्हें इस बात से अवगत कराया गया है। लेकिन अब तक इस ओर कोई कोई ध्यान नहीं दिया गया लगता है शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इन्तेजार है।