Loading...
अभी-अभी:

मतदान केंद्र पर हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा

image

Jan 18, 2018

धार। धार जिले में नगरीय निकाय के चुनाव शांतिपूर्ण हुए जिले ने 9 जगहों पर नगरीय निकाय के लिए मतदान हुआ। जिले में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ। वही देर शाम धार शहर स्थित पुरानी नगर पालिका मतदान केंद्र पर दो गुटों में विवाद हो गया जिसके बाद काफी देर तक हंगामा हुआ और पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। पुरानी नगर पालिका में मतदान केंद्र पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब कुरेशी पर पार्षद पद के प्रत्याशी के पति शकील खान एवं अन्य लोगो में विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगो को जमकर खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में किया। शहर में शांतिपूर्ण मतदान हुआ परन्तु जब मतदान समाप्त हो गया था तभी पुरानी नगर पालिका मतदान केंद्र पर जब एवीएम मशीन को शील किया जा रहा था। वहां पर कांग्रेस के कद्दावर नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुजीब कुरेशी पहुंचे तथा पार्षद पद के प्रत्याशी के पति शकील खान के साथ किसी बात को लेकर विवाद करने लगे जिसके बाद दोनों ही पक्ष के लोग आमने सामने हो गए। मौजूद पुलिस कर्मियों ने समझाने की कोशिश की परन्तु मामला बढ़ता देख पुलिस ने मौजूद भीड़ को वहां से खदेड़ा जिसके बाद मुजीब कुरेशी ने खुद पर और भतीजे पर हमले की शिकायत थाना कोतवाली पर दर्ज करवाई। घटना की जानकारी मिलते ही थाने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नीमखेड़ा, अध्यक्ष पद प्रत्याशी पर्वत सिंह चौहान, मनोज गौतम अपने समर्थकों के साथ थाना कोतवाली पहुंचे। वहीं थाने पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया अब सवाल यह खड़ा होता है की अगर मुजीब कुरैशी के पास मतदान केंद्र से सम्बंधित किसी भी प्रकार का पद नहीं था तो वह मतदान केंद्र के अंदर कैसे पहुंचे जबकि यह सबकुछ सुरक्षा की दृस्टि से बिलकुल गलत है।