Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ मुख्य मार्ग पर मिला खून से लतपथ नर भालू का शव, आनन-फानन में पहुंचे वन विभाग कर्मी

image

Nov 29, 2018

शेख़ आलम - बीती रात धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग में आमापाली के पास सड़क में खून से लतपथ नर भालू के शव मिलने की खबर से वन विभाग सख्त में आ गया और खबर के मुताबिक़ आनन फानन में पूरा वन अमला मुस्तैदी के साथ मौके के लिए रवाना हुआ। घटना स्थल पहुंच कर देखे सड़क के किनारे विशाल नर भालू का शव पड़ा था। मौके पर पहुंचे वनकर्मीयों द्वारा घटना स्थल का बहुत बारीकी से मौका मुआयना किया गया मुआयना के दौरान घटना स्थल में कार के कुछ टूटे हुए पार्ट्स मिले जिसे देख अंदेशा जताया गया की भालू की मौत कार से टकराने से हुई होगी।

पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया भालू का शव

फिलहाल वन अमला भालू के शव का पंचनामा कर हाँथी मित्र दल के सहयोग से शव को पिकअप वाहन में  धरमजयगढ़ काष्ठागार लेकर आए और वही काष्ठागार में वन अधिकारी कर्मचारी के समक्ष भालू के शव का पोस्ट मार्टम कराया गया शव परीक्षण पश्चात साफ़ हुआ की भालू की मौत किसी वाहन से टकराने के बाद हुई है उसके बाद वन अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में धरमजयगढ़ काष्ठागार में मृत भालू का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल घटना स्थल में मिले कार के सामने के पार्ट्स को वन विभाग जब्ती बनाकर उसी के मुताबिक़ आगे की कार्यवाई कर रही है।