Loading...
अभी-अभी:

जिले में की गई सुगम्य मतदान की व्यवस्था, पोर्टल के लिए इन लोगों ने दिया साथ

image

Nov 29, 2018

देवेंद्र पटेल - मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2018 के अंतर्गत होने वाले चुनावों में चुनाव आयोग ने इस बार प्रत्येक जिले पर सुगम्य मतदान की व्यवस्था की गई है। सुगम्य पोर्टल मतलब घर से घर तक मतदान की व्यवस्था इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग वृद्धजनों जो 80 साल से ज्यादा के हैं एवं दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक ले जाकर वोट करवाना। उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा एवं उनको शासन की तरफ से दिव्यांग मित्र और साथी की व्यवस्था की गई जो  उन्हें मतदान केंद्र और बूथ तक ले जाएगा।

समाजसेवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगरपालिका कर्मियों ने की सहायता
इसी तारतम्य में होशंगाबाद के  सभी मतदान केंद्रों शासन द्वारा सुगम्य मतदान साथी एवं दिव्यांग मित्र की व्यवस्था की गई जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों के मतदाताओं को घर से ले जा कर निष्पक्ष मतदान कराया और घर तक छोड़कर आये। जिसमें व्हील चेयर एवं वाहन की व्यवस्था की गई। शासन द्वारा सुगम्य पोर्टल के लिए इसमें समाजसेवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगरपालिका कर्मी एवं परिवार के अन्य सदस्यों की सहायता ली गयी।