Loading...
अभी-अभी:

धान खरीदी में सरकार के आदेशों का हुआ उल्लंघन, इलेक्ट्रानिक कांटे की बजाय हाथ कांटा से कर रहे तौलाई

image

Nov 29, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद की सहकारी समीतियों में धान की आवक बढने के साथ ही खरीदी में गडबडी की शिकायतें भी मिलना शुरु हो गयी है, ऐसा ही एक मामला देवभोग सहकारी समीति में सामने आया है।

बता दें कि जिला खाद्य विभाग की उडनदस्ता टीम ने इस मामले का खुलासा किया है, जानकारी के मुताबिक समीति में प्रति बोरा तय वजन से अधिक धान की तौलाई की गयी थी, टीम ने समीति द्वारा खरीदे गये धान का अपने सामने वजन कराया तो प्रति बोरा आधा किलो से डेढ किलो तक अधिक धान पाया गया, यही नही समीति द्वारा हाथ कांटा से धान की तौलाई किया गया जबकि शासन ने सभी समीति को हाथ कांटा की बजाय इलेक्ट्रानिक कांटा से धान तोलने के निर्देश दे रखे है, जिला खाद्य अधिकारी एचके डडसेना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।